Amazon Search

Sunday, July 21, 2024

New video by Dr. Vivek Bindra: Motivational Speaker on YouTube

आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। #GuruPurnima #Shorts
आज इस अवसर पर मैं अपने गुरु परम पूजनीय श्री गोपाल कृष्ण गोस्वामी जी महाराज को नमन करता हूँ। आज बात करेंगे श्रीमद्भगवद्गीता के चौथे अध्याय के 34वें श्लोक की, जो इस प्रकार है : तद्विद्धि प्रणिपातेन परिप्रश्नेन सेवया। उपदेक्ष्यन्ति ते ज्ञानं ज्ञानिनस्तत्त्वदर्शिनः।। इस श्लोक में बताया गया है कि गुरु की शरण में जाते समय सभी को इन 3 Steps को Follow करना चाहिए : 1. 'शरणागत' मतलब पूरी तरह से अपने गुरु की शरण में चले जाइये 2. उसके बाद 'जिज्ञासा', मतलब आपके मन में जो भी प्रश्न हैं, वो गुरु से पूछिए, और 3. 'पालन', गुरु की हर आज्ञा का पालन करिये। चाहे आप Businessman हो, Student हो या किसी भी Profession में हो, आपके जीवन में एक गुरु होना चाहिए, जो आपको सही मार्ग दिखाए। एक बार फिर से गुरु पूर्णिमा की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं #GuruPurnima #GuruPurnimaSpecial #GuruPurnima2024 #Gurudev #DrVivekBindra #Iskcon


View on YouTube

No comments:

Post a Comment