असफलता से सफलता: Thomas Alva Edison की प्रेरक कहानी | Dr Vivek Bindra #Shorts
जब प्रयास करने के बावजूद सफलता न मिले, तो व्यक्ति खुद को असफल महसूस करने लगता है। लेकिन हार मानना किसी भी समस्या का समाधान नहीं है। Thomas Alva Edison ने बल्ब बनाने के लिए तीन हज़ार अलग-अलग Theories पर काम किया और करीब 10 हज़ार बार असफल हुए। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। इतने असफल प्रयासों के बाद भी उन्होंने आत्मविश्वास के साथ कहा— "मैं असफल नहीं हुआ, बल्कि मैंने 10 हज़ार ऐसे तरीके खोज लिए हैं, जिनसे बल्ब नहीं बनाया जा सकता।" यही असली सफलता का मंत्र है— असफलता से सीखकर लगातार नए प्रयास करते रहना। अपने जीवन की समस्याओं का समाधान पाने और श्रीमद्भगवद्गीता की गहरी शिक्षाओं को समझने के लिए Dr Vivek Bindra के YouTube चैनल पर "Gita in Action" सीरीज अभी जाकर देखें! #GitaInAction #BhagawadGita #InstantSuccess #DrVivekBindra #BadaBusiness
View on YouTube
No comments:
Post a Comment