खुशियों से भरा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व | ISKCON Darshan & Celebration
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद लेने इस्कॉन मंदिर जाना हुआ। जब भी मैं इस्कॉन जाकर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करता हूं तो ऐसा लगता है जैसे मेरा नया जन्म हो गया हो। आज कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सिर्फ मैं अकेला नहीं बल्कि अपनी पूरी टीम के साथ इस्कॉन मंदिर पहुंचा, जहां हमें भगवान श्रीकृष्ण की सेवा और अभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस शुभ दिन पर मेरी प्रार्थना है कि सबके जीवन में खुशियां बनी रहें, सबका जीवन मंगलमय हो और हर दिन एक त्योहार की तरह उल्लास से बीते। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के इस पावन पर्व की आप सभी को ढेरों शुभकामनाएं #KrishnaJanmashtami #HappyJanmashtami #KrishnaBhakti #ISKCON #KrishnaBlessings #LordKrishna #KrishnaJanmotsav #FestivalOfJoy #DrVivekBindra
View on YouTube
No comments:
Post a Comment